कोलकाता, 10 फरवरी। बॉलीवुड अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत शनिवार को शूटिंग के दौरान अचानक बिगड़ गई। उन्‍हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ। सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में सबसे पहले उनकी एमआरआई की गई।

अभिनेता सोहम चक्रवर्ती द्वारा निर्मित फिल्म ‘शास्त्री’ की शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द महसूस हुआ। तृणमूल विधायक सह अभिनेता सोहम बिना देर किए उन्हें अस्पताल ले गए।

पिछले साल रिलीज हुई मिथुन की फिल्म ‘काबुलीवाला’ को दर्शकों ने खूब सराहा था। उन्होंने हाल ही में एक नई फिल्म पर काम शुरू किया है।