
पलामू, 3 सितंबर । तरहसी प्रखंड क्षेत्र से गायब 17 साल की दलित नाबालिग लड़की को राजस्थान से बरामद किया गया है। नाबालिग लड़की को शादी की नियत से भगा ले जाने के आरोपित चैनपुर के गरदा गांव के बॉबी आलम, पिता लतीफ उर्फ कुद्दूस मियां को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि दलित नाबालिग लड़की के घर से गायब होे जाने पर 15 जुलाई को तरहसी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और बॉबी आलम पर शादी की नियत से नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया गया था।
मामला दर्ज होने पर एएसआई संजय कुमार, जवान विकेश पाल और सुनिता देवी ने कार्रवाई शुरू की। बॉबी और नाबालिग लड़की का मोबाइल ट्रेस करने पर राजस्थान में लोकेशन मिला। एएसआई संजय टीम के साथ राजस्थान पहुंचे और वहां की स्थानीय पुलिस की मदद से कोटपुतली जिले के बहरोड़ इलाके में छापेमारी की तो यहां किराये के मकान से नाबालिग लड़की मिली। बॉबी उसे वहां छुपाकर रखा था। बॉबी को गिरफ्तार करने के बाद उसे वहां के स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस दो सितंबर को तरहसी पहुंची।
लड़की की मेडिकल जांच करायी गयी और आरोपित को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।