लेबनान से इज़रायल की सैन्य चौकी पर मिसाइलें दागी गई

यरूशलेम, 10 नवंबर। लेबनान से इजरायली सैन्य चौकी की ओर शुक्रवार को एंटी टैंक मिसाइलें दागी गईं। इज़रायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि वह इसके जवाब में आग के स्रोत पर जवाबी हमला कर रहा है।
आईडीएफ ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा,“कुछ समय पहले, आतंकवादियों ने लेबनान से उत्तरी इज़रायल के मनारा क्षेत्र में एक आईडीएफ चौकी की ओर कई एंटी-टैंक मिसाइलें दागीं। आईडीएफ तोपखाना वर्तमान में आग के स्रोत पर हमला कर रहा है।”