
बोकारो, 27 अगस्त । चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के पारबहाल गांव में एक नाबालिग किशोरी ने प्रेम संबंध में अड़चन बनने पर अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस पूछताछ में किशोरी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका तृप्ति देवी के पति 17 अगस्त की रात गांव से बाहर मनसा पूजा कराने गए थे। उसी रात नाबालिग ने अपनी मां को बाथरूम चलने का बहाना बनाकर घर से बाहर निकाला और पास स्थित कुएं के पास ले जाकर दुपट्टे से गला घोंट दिया।
जांच में सामने आया कि नाबालिग का प्रेम संबंध गांव के ही युवक सचिन पांडेय से था। जब इस बात की जानकारी घरवालों को हुई, तो 16 अगस्त को परिजनों ने युवक के साथ मारपीट की थी। इसी घटना से नाराज नाबालिग ने मां को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया।
पुलिस की पूछताछ में उसने स्पष्ट कहा कि मां के रहते वह अपने प्रेमी से न तो मिल सकती थी और न ही विवाह कर सकती थी। घटना की जानकारी मृतका के पति को देर रात फोन पर मिली। वह तुरंत घर पहुंचे और पत्नी को पुरुलिया सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उन्होंने बरमसिया ओपी में पत्नी की हत्या को लेकर बेटी सहित प्रेमी और अन्य परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई।
वहीं बरमसिया ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या की पुष्टि के बाद नाबालिग को निरुद्ध कर न्यायालय भेज दिया गया है और अन्य बिंदुओं पर विस्तृत जांच जारी है।