
खड़गपुर/बालेश्वर, 23 सितम्बर ।
रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) खड़गपुर मंडल के जवान यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ स्टेशन पर असुरक्षित हालात में मिले बच्चों को बचाने के लिए भी सतर्क रहते हैं। इसी सतर्कता का उदाहरण तब देखने को मिला, जब दो अलग-अलग घटनाओं में नाबालिग लड़कों को आरपीएफ ने सुरक्षित बचाकर चाइल्डलाइन के हवाले किया।
रेलवे की ओर से मंगलवार शाम जारी बयान में बताया गया है कि सोमवार शाम करीब सात बजे खड़गपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या सात पर स्कूल ड्रेस में तीन नाबालिग लड़के इधर-उधर भटकते हुए मिले। पूछताछ के दौरान वे काफी डरे-सहमे दिखे और बाद में बताया कि घरवालों की डांट से बचने के लिए वे स्कूल से भाग आए थे। आरपीएफ कर्मियों ने तुरंत उन्हें पोस्ट में ले जाकर भोजन-पानी उपलब्ध कराया और चाइल्डलाइन खड़गपुर को सूचना दी। सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद बच्चों को सुरक्षित चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया।
इसी दिन बालेश्वर रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ कर्मियों ने एक नाबालिग लड़के को बैग के साथ अकेले घूमते देखा। पूछताछ में उसने बताया कि वह असम जा रहा है, लेकिन उसके पास न तो कोई पहचान पत्र था और न ही परिजनों का संपर्क विवरण। बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ ने उसे पोस्ट ले जाकर भोजन कराया और जिला बाल संरक्षण अधिकारी व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सूचना दी। बाद में चाइल्डलाइन टीम को उसकी देखरेख के लिए सौंप दिया गया।








