कोलकाता, 08 नवम्बर  । पश्चिम बंगाल के मंत्री और तृणमूल नेता फिरहाद हकीम को भाजपा नेत्री रेखा पात्रा के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में माफी मांगनी पड़ी। बुधवार को हड़ोआ विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान उन्होंने रेखा पात्र के खिलाफ अशालीन टिप्पणी की थी, जिससे विवाद बढ़ गया। रेखा ने गुरुवार को उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।

फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी किसी महिला के खिलाफ नहीं थी, बल्कि भाजपा के हारे हुए उम्मीदवार पर की गई थी। उन्होंने कहा कि अगर रेखा को उनके बयान से ठेस पहुंची है, तो वह इसके लिए माफी चाहते हैं।

हकीम ने अपने बयान में कहा, “महिलाओं का मैं सम्मान करता हूं। मेरी मां, पत्नी और बेटियां भी महिलाएं हैं। मैंने अपने बयान में केवल राजनीतिक उम्मीदवारों के संदर्भ में कुछ शब्दों का प्रयोग किया, किसी महिला को निशाना नहीं बनाया।”

दरअसल, उपचुनाव के प्रचार के दौरान हकीम ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा था कि “संदेशखाली को भाजपा ने बदनाम किया है। यहां की महिलाओं का भी अपमान हुआ है।” उन्होंने बताया कि हाल ही में संदेशखाली की एक लड़की का विवाह सिर्फ इसलिए तोड़ा गया, क्योंकि वह संदेशखाली से है।

भाजपा नेत्री रेखा पात्र और उनके समर्थकों ने इस बयान का कड़ा विरोध किया और थाने में शिकायत दी। रेखा का कहना है कि एक राज्य के मंत्री का इस तरह का बयान शर्मनाक है और उन्होंने मंत्री के इस्तीफे की मांग की।