
कोलकाता, 22 मई । आईपीएल 2025 के फाइनल और प्लेऑफ मुकाबलों के नए कार्यक्रम से पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप विश्वास ने गहरी नाराजगी जताई है। पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, फाइनल मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस स्टेडियम में होना था, लेकिन अब इसे अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही पंजाब के नए मुल्लांपुर स्टेडियम को भी एक प्लेऑफ मुकाबला दे दिया गया है, जबकि ईडन को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है।
गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री अरूप विश्वास ने सवाल उठाते हुए कहा, “ईडन में एक प्लेऑफ और फाइनल मुकाबला तय था, लेकिन अचानक इसे हटा दिया गया। आखिर ऐसा फैसला क्यों लिया गया? बंगाल के क्रिकेट प्रेमियों को क्यों वंचित किया गया?”
इस विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि मैच को ईडन से हटाने का कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति है। वहीं, बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह तर्क दिया गया कि मौसम के कारण फाइनल को अहमदाबाद शिफ्ट किया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अरूप विश्वास ने तंज कसा, “तो बीसीसीआई अब मौसम वैज्ञानिक भी हो गया है? फाइनल से 20-25 दिन पहले उन्हें कैसे पता चल गया कि कोलकाता में बारिश होगी? अगर उन्हें मौसम की इतनी समझ है तो फिर आईपीएल में तीन मुकाबले बारिश के कारण रद्द क्यों हुए?”
मंत्री ने ईडन गार्डेंस के ड्रेनेज सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी तारीफ की और कहा, “ईडन का जल निकासी सिस्टम देश में सबसे बेहतर है। तेज बारिश के बाद भी महज 30 मिनट में मैदान खेलने लायक बन जाता है। फिर भी मैच हटाया गया, जो साफ तौर पर राजनीति से प्रेरित फैसला है।”
नए कार्यक्रम के अनुसार, 29 मई को पहला क्वालिफायर और 30 मई को एलिमिनेटर पंजाब के मुल्लांपुर में होंगे, जबकि 01 जून को दूसरा क्वालिफायर और 04 जून को फाइनल अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इतना ही नहीं, 23 मई को होने वाले सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबले का भी स्थान बदला गया है। यह मैच पहले बेंगलुरु में होना था लेकिन अब इसे लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।