कोलकाता, 11 मई । पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरी ने पिछले सप्ताह राजभवन के एक अस्थायी कर्मचारी के साथ कथित दुर्व्यवहार के लिए राज्यपाल सी वी आनंद बोस की आलोचना की है।
पूर्व मेदिनीपुर जिले के रामनगर में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार उत्तम बारिक के समर्थन में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए राज्य के कारागार प्रशासन मंत्री गिरि ने कहा कि राज्यपाल बूढ़े हो गए हैं और अत्यधिक काम और गर्मी के कारण अपना आपा खो चुके हैं।
गिरि ने कहा, “अत्यधिक गर्मी के कारण राज्यपाल ने अपना आपा खो दिया होगा। उन्हें दक्षिण भारत जाना चाहिए और यहां राज भवन में उन्होंने जो किया वहीं कृत्य दोहराना चाहिए।”
गिरि ने कहा, “भाजपा के शीर्ष नेता नरेंद्र मोदी और अमित शाह इस पर आंखें मूंद रहे हैं, और इसके बजाय संदेशखाली का मुद्दा उछाल रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि वहां कुछ हुआ ही नहीं। भाजपा के नेता ने हीं बताया है कि सब कुछ प्लांटेड था।”
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते एक महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया था कि राज्यपाल ने राजभवन में उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। उसने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।