जयपुर, 11 दिसंबर। राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है। उत्तरी हवाओं के असर से जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही हैं। रविवार को 12 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में एक डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, फतेहपुर में रात का पारा 3.8 डिग्री पर आ गया। सीकर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री रहा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी सात दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी।

माउंट आबू, फतेहपुर में ओस की बूंदें हल्की बर्फ की परत के रूप में दिखाई देने लगी हैं। सर्दी से बचाव के लिए सुबह-शाम लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक उत्तरी सर्द हवाओं की दस्तक राजस्थान के मैदानी इलाकों में होने लगी है। आगामी दिनों में प्रदेश के तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी। आसमान साफ रहने से सर्दी तेज होने की संभावना है। शेखावाटी अंचल में सर्दी से धूजणी छूटने लगी है। राजधानी जयपुर में सुबह सर्दी के तेवर तीखे देखने को मिले। सोमवार को फतेहपुर शेखावाटी के कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

मौसम केन्द्र के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ बना है। जो सोमवार को हिमालय के क्षेत्र को प्रभावित करेगा। उसके प्रभाव से हिमालय में सर्दी बढ़ने पर प्रदेश के साथ उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में सर्दी का असर बढ़ सकता है। प्रदेश में आने वाले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश के अजमेर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 10.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 11.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 11.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 13.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 11.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 10.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 10.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 12.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 9.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 15 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 11 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 13 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 11 डिग्री सेल्सियस, बारां में 11.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 13.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 7 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 7.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 7.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 10.2 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 12 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया है।