
नगर पालिका की पहल पर शिक्षक दिवस समारोह
मिदनापुर, 5 सितम्बर । महान दार्शनिक एवं शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार, 5 सितंबर को मेदिनीपुर नगर पालिका के सभागार में शिक्षक दिवस मनाया गया।

समारोह में नगर पालिका की ओर से शहर के प्रतिष्ठित शिक्षकों को सम्मान प्रदान किया गया। इनमें प्रोफेसर डॉ. हेमंत होता, प्रोफेसर डॉ. ए.के. डे, डॉ. बसंती बेरा, डॉ. सुब्रत पान, प्रोफेसर सुकोमल डे, प्रोफेसर उत्पल उत्तासिनी, असित वाराणसी मैती, अर्घ्य चक्रवर्ती, दीपक दास अधिकारी, दीपांकर सन्निग्रही, स्वाति पाल, सुकमल चंद्र डे और आलोक वाराणसी मैती शामिल रहे।

इस अवसर पर मेदिनीपुर नगरपालिका ने गंगामिशन के सहयोग से 30 प्राथमिक विद्यालयों, आईसीडीएस केंद्रों तथा एसएसके को अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित वाटर प्यूरीफायर प्रदान किए । इस पहल के लिए मेदिनीपुर नगर पालिका ने गंगा मिशन के राष्ट्रीय महासचिव माननीय प्रह्लाद रॉय गोयनका को विशेष सम्मान प्रदान किया।
कार्यक्रम में नगर पालिका के पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।







