
कोलकाता, 28 अगस्त। गुरुवार सुबह कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-शहिद खुदीराम) पर सेवा आंशिक रूप से बाधित रही। टालीगंज (महानायक उत्तम कुमार) से शहिद खुदीराम स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवा ठप रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह लगभग 10 बजे से यह समस्या उत्पन्न हुई, हालांकि इसके कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
मेट्रो सूत्रों के अनुसार, फिलहाल दक्षिणेश्वर से टालीगंज तक ट्रेनें सुचारू रूप से चल रही हैं लेकिन टालीगंज से शहिद खुदीराम तक सेवाएं बाधित होने से ब्रिजी, नाकतला, गड़िया बाजार और बांसद्रोणी जैसे स्टेशनों के यात्रियों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
जानकारी के मुताबिक, रखरखाव कार्य के चलते कवि सुभाष स्टेशन को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखा गया है। ऐसे में ब्लू लाइन का अंतिम स्टेशन अब शहिद खुदीराम है। लेकिन यहां लाइन बदलने की सुविधा नहीं होने के कारण ट्रेन संचालन में रुकावट आ रही है। शहिद खुदीराम पर डाउन लाइन की ट्रेनों को दक्षिणेश्वर की ओर मोड़ना संभव नहीं है, जिस वजह से कई बार ट्रेनें एक ही ट्रैक पर खड़ी हो जाती हैं। इसी कारण से कुछ ट्रेनों को टालीगंज से ही लौटाया जा रहा था।
गुरुवार को हालांकि टालीगंज से शहीद खुदीराम तक लगभग आधे घंटे तक कोई भी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं रही। मेट्रो प्रशासन की ओर से अभी तक स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है। यात्रियों ने इस अव्यवस्था पर नाराजगी जताई है और जल्द ही सुचारू सेवा बहाल करने की मांग की है।