कोलकाता, 24 जून । कोलकाता मेट्रो रेल में प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई रात्रि कालीन सेवा के समय में बदलाव किया गया है। एक महीने के ट्रायल रन के बाद सोमवार रात से रात्रि कालीन मेट्रो सेवा की नई समय सारिणी लागू की जा रही है। कोलकाता मेट्रो रेल अथॉरिटी ने पिछले 24 मई से प्रायोगिक तौर पर यह सेवा शुरू की थी।

जानकारी के अनुसार, अब तक मेट्रो की आखिरी ट्रेन प्रायोगिक तौर पर रात 11 बजे चल रही थी। सोमवार से यह 20 मिनट पहले रवाना होगी। उस स्थिति में आखिरी ट्रिप दमदम और कवि सुभाष से रात 10:40 बजे रवाना होगी। यह सेवा सप्ताह में पांच दिन, सोमवार से शुक्रवार तक उपलब्ध है।

मेट्रो अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, 24 जून से प्रायोगिक तौर पर चलने वाली इस मेट्रो के लिए किसी भी स्टेशन पर टोकन काउंटर नहीं खुले रहेंगे। ऐसे में यात्री स्मार्ट कार्ड अथवा यूपीआई भुगतान मोड का उपयोग करके सभी स्टेशनों पर स्थापित स्वचालित स्मार्ट कार्ड रिचार्ज मशीनों (एएससीआरएम) से टोकन संग्रह कर सकते हैं। नाइट मेट्रो सभी स्टेशनों पर रुकेगी।