पलामू, 15 अगस्त । पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के कउवल गांव में नेशनल हाईवे 139 फोरलेन के किनारे शुक्रवार को मानसिक रूप से बीमार एक दामाद ने अपनी सास की कुदाल से वार कर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली।

मृतक महिला की पहचान अशोक प्रजापति की पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई। दामाद प्रमोद प्रजापति बिहार के औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के खेतपुरा निवासी था। वह लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार था।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रमोद के शव को सड़क किनारे से बरामद कर थाने ले आई और पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया।

इधर, सुशीला को घायल समझ कर गांव वाले उसे एमएमसीएच मेदनीनगर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मना रहे गांव वालों को सास और दामाद की मौत का समाचार मिला तो पूरे गांव में मातम पसर गया और सभी अशोक के घर जाकर उसके परिजनों को सांत्वना देते देखे गए।

घटना के संदर्भ में सुशीला की बेटी शोभा देवी ने बताया कि प्रमोद के साथ उसकी 2021 में शादी हुई थी जिससे एक तीन वर्ष का बेटा है। उसके पति की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उसे इलाज के लिए बुलाया था, दो दिन के बाद इलाज के लिए रांची ले जाना था।

शुक्रवार को लगभग 11 बजे अचानक उसके पति प्रमोद की दिमागी हालत बिगड़ गई और उसने घर में रखी कुदाल उठा कर उसकी मां को मारना शुरू कर दिया । बचने के लिए मां इधर उधर भागने लगी, लेकिन उसके पति ने दौड़ा कर उसकी मां को पकड़ लिया और उसकी हत्या कर दी। मां की हत्या करने के बाद प्रमोद ने खुद पर कुदाल और ईंट से प्रहार कर आत्महत्या कर ली।

शोभा ने बताया कि उसके पिता और भाई बाहर रह कर ट्रक चलाते हैं, इस वजह से घर में उसकी दो छोटी बहनें और मां के अलावे उसका पति ही था। जिस कारण समय रहते उसकी मां और पति की जान नहीं बचा सकी।

इधर जब घटना की सूचना प्रमोद के घर वालों को मिली तो उसके बूढे पिता नरेश प्रजापति छतरपुर थाना पहुंचे तो बेटे की शव देख वे फफक कर रो पड़े जिसे देख लोगों के आंखों से आंसू निकल गए।

छतरपुर थाना प्रभारी ने प्रशांत सिन्हा ने बताया कि सास को मारने के बाद आरोपित ने सुसाइड कर लिया। आरोपित के पिता ने माना है कि बेटा मानसिक रूप से बीमार था। पिता ने बेटे के मौत से सम्बंधित कोई आवेदन पुलिस को नहीं दिया है।