मुर्शिदाबाद, 09 अप्रैल । योग्य शिक्षक अधिकार मंच के सदस्यों ने बुधवार को मुर्शिदाबाद में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

मिली जानकारी के अनुसार, योग्य शिक्षक अधिकार मंच के सदस्य बुधवार सुबह से ही स्कूल निरीक्षक कार्यालय के सामने एकत्र हुए। इसके बाद उन्होंने गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण जिन अभ्यर्थियों ने अपनी नौकरी गंवाई है उन्हें  सरकार से बर्खास्तगी पत्र अभी तक नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह ‘योग्य’ लोगों के साथ खड़ी रहेंगी । फिर भी नौकरी गंवाने वालों का प्रदर्शन राज्य के कुछ हिस्सों में जारी है।

इसी क्रम में योग्य शिक्षक अधिकार मंच के सदस्यों ने “हमें न्याय चाहिए” का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण स्कूल निरीक्षक कार्यालय के सामने यातायात बाधित हो गया जिससे आम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।