रांची, 21 मई । बजट सत्र के दौरान सदस्य चंद्रदेव महतो और सदस्य अरूप चटर्जी के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की सूचना मामले पर गठित विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) की बैठक बुधवार को विधानसभा स्थित समिति के कक्ष में हुई।

समिति ने धनबाद जिला के बलियापुर अंचल के सुरूंगा और झरिया के भौरा में बीसीसीएल क्षेत्र 10 एवं एटी देवप्रभा कंपनी ने ज़बरन ओबी डम्प किए जाने से संबंधित मामले पर समिति ने मामले से संबंधित विभिन्न विषयों पर विमर्श किया।

इसके बाद बैठक में विशेष समिति ने सचिव राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग, सचिव ख़ान और भूतत्व विभाग, सचिव वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग को उक्त विषय के संबंध में प्रारंभिक रिपोर्ट के साथ समिति की अगली बैठक में 30 मई बुलाया है।

विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) की बैठक में विशेष समिति के संयोजक मथुरा प्रसाद महतो, अरूप चटर्जी, राज सिन्हा, उमाकांत रजक और सदस्य चंद्रदेव महतो के अलावा संयुक्त सचिव रंजीत कुमार, विधानसभा के उप सचिव अनूप लाल सहित अन्य उपस्थित रहे।