
अयोध्या, 15 मार्च ।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों और न्यासियों की महत्वपूर्ण बैठक 16 मार्च को मणिराम छावनी सम्पन्न होगी। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज करेंगे।
इस दौरान महासचिव चम्पत राय, निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र,कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरी, शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज, जगद्गुरु मध्वाचार्य विश्वप्रसन्नतीर्थ , डा. अनिल मिश्र,राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन मिश्र, केंद्र,राज्य सरकार के प्रतिनिधि व जिलाधिकारी अयोध्या सहित अन्य सदस्य के समलित होने की संभावना है।
बैठक की तैयारी को अंतिम रूप देने में ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय जुटे हुए हैं । इससे पूर्व ट्रस्ट की बैठक नवंबर माह में हुई थी। जिसमें मंदिर निर्माण के प्राप्त दान व व्यय पर व्यापक चर्चा हुई थी।
इस बार की बैठक में मंदिर के द्वितीय,तृतीय तल की अद्यतन स्थिति के साथ ही,परकोटा के अंतर्गत निर्मित हो रहे अन्य देव मंदिरों के निर्माण, ट्रस्ट द्वारा दर्शनार्थियों को प्राप्त होने वाली जन सुविधाओं सहित दान और व्यय पर मंथन होगा।