
हर स्कूल में जिम्नास्टिक टीम तैयार करने पर सहमति
बीकानेर, 3 जुलाई। बीकानेर में जिम्नास्टिक खेल को नई दिशा देने और इसके विस्तार के लिए ठोस योजना बनाने के उद्देश्य से बीकानेर जिम्नास्टिक संघ के तत्वावधान में शनिवार को शहर के सभी जिम्नास्टिक कोच एवं शारीरिक शिक्षकों की बैठक आहूत की गई। बैठक में 20 कोच व शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
बैठक में हर स्कूल में एक जिम्नास्टिक टीम तैयार करने और अपने क्षेत्र की जिम्नास्टिक अकादमी को सहयोग देने का निर्णय किया गया। बीकानेर में स्कूल स्तरीय एवं राज्य स्तरीय ओपन जिम्नास्टिक प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना पर भी सहमति बनी। इसके साथ-साथ राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रशिक्षण शिविर को भी बीकानेर में लाने का संकल्प लिया गया।
बैठक के दौरान सभी उपस्थित कोचों और शिक्षकों ने अपने बाल्यकाल के जिम्नास्टिक अनुभव साझा किए।
संघ के अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सुझाव दिया कि ऐसी बैठक हर दो माह में आयोजित की जाए, ताकि खेल और खिलाड़ियों की समस्याओं व योजनाओं पर निरंतर चर्चा हो सके। अगली बैठक में उन कोचों व खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा जो आज किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सके।
संघ के सचिव प्रदीप सिंह पंवार एवं कोषाध्यक्ष मानक व्यास ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
ज्योत्सना आचार्य ने बाफना स्कूल द्वारा जिम्नास्टिक के लिए दिए जा रहे सहयोगपूर्ण वातावरण की सराहना की।
बैठक में पुराने साथियों को एक बार फिर मिलकर सभी के चेहरे खिल उठे और एकजुटता का माहौल बना।
बैठक में सीए सुधीश शर्मा, प्रदीप सिंह पंवार, मानक व्यास, महेश माथुर, भवानी पटवा, अजय ठोलिया , मधु खत्री, शिवराज सिंह शेखावत, राजेश नायक, शिवशंकर,युद्धवीर सिंह, अशोक प्रजापत, संतोष नायक, सुनील सेन, पवन नायक, ज्योत्सना आचार्य आदि मौजूद रहे ।