डीआईजी के आदेश पर ई-कामर्स कंपनी मीशो के नोडल अधिकारी की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम में दर्ज हुआ मुकदमा
पांचों आरोपित डिलीवरी ब्वॉय बिजनौर, अमरोहा, रामपुर व संभल के निवासी हैं
मुरादाबाद, 16 जनवरी। मीशो कम्पनी के नोडल अधिकारी ने पुलिस उप महानिरीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बिजनौर, अमरोहा, रामपुर व संभल निवासी 5 डिलीवरी ब्वॉय पर ऑनलाइन धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। डीआईजी के आदेश पर सोमवार को थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मीशो कम्पनी के नोडल अधिकारी की तहरीर पर आरोपित पांच डिलीवरी ब्वॉय आशीष, फिराज रजा, अनिल कुमार दुबे, राकेश कुमार यादव और निखिल गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
फैशनियम टेक्नोलाजीज प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत ई-कामर्स कंपनी मीशो के नोडल अधिकारी एसएन मूर्ति ने बताया कि वह है। जो मीशो एक्यिकेशन के माध्यम से विभिन्न उत्पाद बेचती थी। एसएन मूर्ति ने बताया कि कंपनी ने शिपमेंट के लिए करार कर रखा है। सामान की डिलीवरी के समय मीशो कंपनी पंजीकृत ग्राहक के पास ओटीपी भेजती है, जिसके आधार पर उनके पैसों का लेनदेन खाते से होता है। आरोप लगाया कि पांच डिलीवरी ब्वॉय जब उपभोक्ताओं के पास सामान की डिलीवरी करने पहुंचते हैं तो अपने मोबाइल डिवाइस में मीशो एप्लिकेशन डाउनलोड करते हैं। उसमें उपभोक्ता का मोबाइल नंबर डाल कर उसके डिवाइस में आने वाली ओटीपी पूछ कर अपने डिवाइस में डाल कर उपभोक्ता के खाते या यूपीआई की डिटेल चेंज कर देते हैं। जिससे उपभोक्ता को रिटर्न की जाने वाली रकम इन डिलीवरी ब्वॉय के खाते में आ जाते हैं।
नोडल अधिकारी एसएन मूर्ति के अनुसार पांच डिलीवरी ब्वॉय ने इस तरह से जालसाजी और धोखाधड़ी करके मीशो कंपनी को 58 हजार 576 रुपये का चूना लगाया है। शिकायत पर डीआईजी ने एफआईआर के आदेश दिए थे।
साइबर थाना पुलिस ने मामले में सोमवार को बिजनौर निवासी आशीष, अमरोहा निवासी फिरासत रजा, रामपुर निवासी अनिल कुमार दुबे व राकेश कुमार यादव और संभल निवासी डिलीवरी ब्वॉय निखिल गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी, आईटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।