पूर्वी सिंहभूम, 22 अगस्त ।  सिदगोडा थाना के बारीडीह स्थित मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र दिव्यांशु पांडे (21 ) ने गुरुवार की रात अपने हॉस्टल के कमरे में जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। वह मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था।

घटना के बाद सहपाठियों ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन करीब 45 मिनट तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद उसे निजी वाहन से मर्सी अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए टीएमएच रेफर किया गया। टीएमएच लाने के क्रम में ही रास्ते में दिव्यांशु ने दम तोड़ दिया।

सूचना पाकर सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर शीतगृह में भेजवा दिया। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। सहपाठियों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

कॉलेज ने छात्र दिव्यांशु पांडे के असमय निधन पर जताया शोक

मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (टीएमएमसी) ने अपने एक उज्ज्वल और होनहार छात्र के असमय निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। कॉलेज प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 2022–2023 बैच के तृतीय वर्ष के एमबीबीएस छात्र दिव्यांशु पांडे का 22 अगस्त की तड़के मौत हो गई।

कॉलेज प्रशासन के अनुसार, दिव्यांशु ने 21 अगस्त की शाम खुदकुशी का प्रयास किया था। उन्हें तत्काल टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शाम 7 बजे उनका इलाज शुरू हुआ। तमाम प्रयासों के बावजूद 22 अगस्त की रात 1:30 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके भाई शुभ्रांशु पांडे को सौंप दिया गया।

दिव्यांशु की मौत की खबर से पूरा कॉलेज परिसर शोक में डूब गया है। वह न केवल एक प्रतिभाशाली और मेहनती छात्र थे, बल्कि अपने साथियों और शिक्षकों के बीच प्रिय भी थे। उनकी असमय विदाई से सहपाठियों, शिक्षकों और स्टाफ सभी में गहरा शोक व्याप्त है।

कॉलेज ने दिव्यांशु के परिवार और मित्रों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा इस कठिन समय में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।