कोलकाता, 11 अगस्त । आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में युवा डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल मची हुई है। इस नारकीय घटना ने 11 साल पहले हुई कामदुनी गैंग रेप की स्मृति ताजा कर दी है। इस बीच रविवार को कामदुनी कांड के खिलाफ जन आंदोलन कर सुर्खियों में आई मौसमी कयाल और टुम्पा कयाल आर जी कर अस्पताल पहुंचीं।
अस्पताल में दाखिल होने से पहले मौसमी-टुम्पा ने आर जी कर मामले में जमकर आक्रोश व्यक्त किया। उनका कहना था कि अगर किसी सिविक वॉलंटियर को गिरफ्तार भी कर लिया जबकि इस घटना में अन्य दोषियों के छिपे होने की बात सामने आ रही है। आम लोगों को अस्पताल में प्रवेश के लिए बार-बार अपना कार्ड दिखाना पड़ता है। इसके बावजूद एक सिविक वालंटियर चौथी मंजिल पर कैसे चढ़ गया। मौसमी-टुम्पा ने इस घटना की सीबीआई जांच की भी मांग की। उन्होंने अनुकरणीय सज़ा की मांग की।