सिलीगुड़ी, 23 मार्च । भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के पानीटंकी में लगी भीषण आग में 11 दुकानें जलकर राख हो गई है। आग से लाखों का नुकसान हुआ है।

स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह नेपाल जाने वाले अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खोरीबारी के पानीटंकी स्थित बाजार में आग की लपटें उठते हुए देख अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर सबसे पहले नक्सलबाड़ी दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। बाद में माटीगाड़ा और सिलीगुड़ी से दो दमकल गाड़ियां और नेपाल के मेचीनगर नगरपालिका से एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची।

तीन घंटे की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । तब तक 11 दुकानें राख जलकर राख हो गई थ। व्यवसायियों का अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। आग में सौंदर्य प्रसाधन, किराने का सामान, मोटर वाहन पार्ट्स, कपड़े की दुकानें, होटल जलकर खाक हो गए। खबर पाकर खोरीबाड़ी पुलिस, एसएसबी जवान मौके पर पहुंचे। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।