
कोलकाता, 20 अप्रैल ।हावड़ा जिले के डोमजुड़ इलाके में सोमवार दोपहर एक केमिकल फैक्ट्री में भयावह आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
राज्य अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग दोपहर लगभग दो बजे लगी। सूचना मिलते ही फौरन राहत कार्य शुरू कर दिया गया।
डोमजुड़ थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में काम कर रहे सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के चलते इलाके में भारी धुआं फैल गया, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है।
फिलहाल दमकल कर्मी आग को बुझाने में जुटे हैं और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर मौजूद है।