खूंटी, 24 मई । मारवाड़ी युवा मंच की खूंटी शाख के  सौजन्य से 25 मई रविवार को प्रातः नौ बजे से स्थानीय  राजस्थान भवन में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। मंच के अध्यक्ष अंकित जैन ने जिला वासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक  संख्या में आकर रक्तदान करें।

मंच के रक्तदान संयोजक विशाल जैन और अखिल सरावगी ने  कहा कि खूंटी जिले में पिछले कुछ वर्षों से मंच हर तीन-चार महीने के अंतराल  रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहा है। इससे आम लोगों के बीच में रक्तदान को लेकर जागरुकता फैली है।