![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2023/12/मारवाड़ी-रिलीफ-सोसायटी-201223-a.jpeg)
कोलकाता, 20 दिसम्बर। सर्वाइकल कैंसर का पता लगाने में एचपीवी टैस्ट और स्क्रीनिंग कारगर साबित हो रहे हैं। मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कार्किनोस कैंसर सेंटर में इसके लिए सोसायटी की टीम नियमित जांच, जागरूकता और उपचार शिविर आयोजित करती रहती है।
हाल ही सोसायटी की ओर से वृहद स्तर पर एचपीवी संक्रमण की स्क्रीनिंग की गई थी। इनमें से 5 रोगियों में एचपीवी संक्रमण पाया गया। इन रोगियों की जांच नवीनतम विशेष आवर्धक स्कोप (कोल्पोस्कोप) से की गई। दो असामान्य रोगियों की बायोप्सी की गई। तीन रोगियों के लिए सबसे उन्नत थर्मोएब्लेशन गैजेट का उपयोग करके प्रोटोकॉल के अनुसार समवर्ती उपचार दिया गया। इस गैजेट को हाल ही में खरीदा गया है। सभी मरीज उसी दिन दर्द से मुक्त होकर घर लौटे। प्रक्रिया के बाद कोई रक्तस्राव या अन्य समस्या नहीं हुई। बायोप्सी रिपोर्ट आने के बाद उन्हें फॉलोअप करना होगा और अन्य एचपीवी संक्रमण वालों को भी नियमित रूप से यह प्रक्रिया अपनानी होगी।
रोगियों को लाभ पहुंचाने के यह प्रयास एमआरएसएच, कार्किनोस के प्रबंधन, गाइनो ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सुनाभा घोष और हैड नेक ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अंकित खंडेलवाल आदि के संयुक्त प्रयासों से संभव हुआ। एमआरएसएच कार्किनोस कैंसर सेंटर पर नियमित रूप से विभिन्न कैंसर रोग विशेषज्ञ परामर्श प्रदान कर रहे हैं।