418 मरीजों की जांच, 70 के होंगे ऑपरेशन

कोलकाता, 27 नवंबर। झारखंड के देवघर में मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी हॉस्पिटल ने रविवार को कुम्हार टोली सेवा समिति के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जांच सह चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया।

शिविर में कुल 418 नेत्र रोगियों की जांच की गई। इनमें से 305 नेत्र रोगियों का चश्मे के लिए चयन किया गया। उन्हें 14 दिसंबर को चश्‍मे निशुल्‍क दिए जाएंगे। 70 मरीज ऑपरेशन के योग्य पाए गए। इनके ऑपरेशन मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल, कोलकाता में निशुल्‍क किए जाएंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी के अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल, प्रधान सचिव प्रह्लाद राय गोयनका, अस्पताल विभाग मंत्री इंदु नथानी, मुख्य सचिव कुम्हार टोली सेवा समिति सुभाष मुरारका कैम्प कॉर्डिनेटर अजय दिवाकर व गोपाल राम मंडल की अहम भूमिका रही।