ओंकार समाचार

 

कोलकाता 11 दिसंबर। मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कोलकाता की ओर से सोमवार को कोलकाता के ज्ञान भारती गर्ल्स विद्यापीठ में सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया।

डॉक्टर अंकित खंडेलवाल एवं डॉक्टर सुनभा घोष की देख रेख में आयोजित इस शिविर में में लगभग 200 छात्राओं एवं अध्‍यापिकाओं ने हिस्‍सा लिया।

शिविर में मुंह, गले और सिर के कैंसर रोग विशेषज्ञ डा अंकित खंडेलवाल ने बताया कि सुपारी और तम्‍बाकू के सेवन से होने वाले कैंसर के मामलों में बढोतरी हो रही है। उन्‍होंने बताया कि इस तरह के कैंसर से बचने के लिए तम्‍बाकू और सुपारी जैसी चीजें खाने की आदत नहीं डालनी चाहिए।

गायनोकालोजिक कैंसर रोग विशेषज्ञ डा सुनभा घोष ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर होने के कारणों और उससे बचाव के तरीको के बारे में बताया । उन्‍होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए 9 से लेकर 45 साल तक की महिलाओं को टीके लगाए जा सकते हैं। इसके अलावा नियमित जांच से भी कैंसर से बचा जा सकता है।

यह जानकारी कैंप कोऑर्डिनेटर अजय दिवाकर ने दी। शिविर का संचालन ज्ञान भारती विद्यापीठ की प्राचार्य  गोपा  बर्मन ने किया ।