350 मरीजों की जांच

ओंकार समाचार

कोलकाता, 22 फरवरी। मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कोलकाता की ओर से शनिवार को दक्षिणेश्वर के टाइगर बिल्ला में सीमा सुरक्षा बल की 118 वीं बटालियन के सहयोग से निशुल्‍क नेत्र परीक्षण एवं स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में आए लगभग 350 रोगियों की ब्‍लड शुगर, ब्‍लड प्रेशर, ईसीजी आदि जांचें निशुल्‍क की गई। मरीजों को उनके लिए जरूरी दवाएं निशुल्‍क प्रदान की गई। नेत्र परीक्षण के दौरान 90 रोगियों की नजर कमजोर पाई गई जिन्‍हें चश्‍मा लगाने की सलाह दी गई। 10 रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लायक पाए गए।  इनके ऑपरेशन कोलकाता के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में  आगामी 23 मार्च को निशुल्‍क किए जाएंगे।

कैंप कोऑर्डिनेटर अजय दिवाकर ने बताया कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के मानद प्रधान सचिव प्रह्लाद रॉय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर कबीर अहमद,  डॉ मलय दास, डॉक्टर आई बी सिंह का योगदान सराहनीय रहा।