कोलकाता, 26 अक्टूबर । मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल में रविवार को स्वर्गीय सांवरमल चौधरी (बहलवाले) की पुण्य स्मृति में जेडीएसएम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. शिवराम मांझी एवं सहयोगी डॉ. घोष के नेतृत्व में कुल 87 रोगियों का सफल नेत्र ऑपरेशन किया गया। सभी रोगियों को आवश्यक दवाएं, परामर्श एवं ऑपरेशन के बाद की देखभाल निःशुल्क प्रदान की गई।
शिविर में मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी के मानद अध्यक्ष गोविंदराम अग्रवाल, मानद उपाध्यक्ष विष्णुदास मित्तल, श्री अशोक चौधरी, तथा महेंद्र, बालकिशन, आदित्य, उर्मिला, संतोष, शारदा, अनु और दीप्ती चौधरी, दीपा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, कपिल अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
सोसाइटी की ओर से बताया गया कि अस्पताल में स्वास्थ्य साथी एवं मेडिक्लेम कार्ड धारक रोगियों को भी भर्ती की सुविधा उपलब्ध है।
