स्वास्थ्य साथी कार्ड धारक कैंसर मरीजों का इलाज शुरू

पहली बार रेड लाइट एरिया की 5 महिलाओं का हुआ इलाज

ओंकार समाचार
कोलकाता, 23 दिसंबर । मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल कैंसर के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। अस्‍पताल में स्वास्थ्य साथी कार्ड धारक कैंसर के मरीजों का इलाज शुरू किया गया है।
मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के महासचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने बताया कि हमने असुरक्षित एवं ज्‍यादा जोखिम वाली आबादी में बड़े पैमाने पर सामुदयिक आधार पर एचपीवी संक्रमण की जांच की , जांच के दौरान 5 रोगियों में एचपीवी संक्रमण पाया गया। इनका परीक्षण सर्वाइकल जांच का पता लगाने वाले नवीनतम उपकरण कोल्पोस्कोप सेकिया गया ।
गोयनका ने बताया कि एपीवी संक्रमण की जांच और उपचार के लिए इस तरह के शिविर का आयोजन संभवत: देश में पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि अस्पताल द्वारा किया गया यह कार्य अपने आप में एक उपलब्धि है।

गोयनका ने इस कार्य के लिए मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के प्रबंधन, कार्किनो, गाइनो ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सुनाभा घोष और हेड नेक ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अंकित खंडेलवाल की सराहना की ।

गोयनका के अनुसार अस्पताल में एचपीवी परीक्षण और स्क्रीनिंग के कार्यान्वयन से सर्वाइकल कैंसर का पता लगाने की सुविधा उपलब्‍ध है। सोसाइटी कार्किनो कैंसर सेंटर में टीम द्वारा नियमित जांच, जागरूकता और उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा नियमित रूप से विभिन्न कैंसर विशेषज्ञों के साथ दैनिक ओपीडी चल रही है।

हेड नेक ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. खंडेलवाल ने बताया कि जिन लोगों में असामान्य ग्रोथ पाई गई उनकी बायोप्सी की गई और 3 मरीजों को सबसे उन्नत थर्मोएब्लेशन गैजेट का उपयोग करके प्रोटोकॉल के अनुसार समवर्ती उपचार दिया गया।

 

  • प्रक्रिया के बाद कोई रक्तस्राव या अन्य समस्या नहीं हुई और सभी मरीज़ उसी दिन दर्द से मुक्त होकर घर चले गए।
    डॉ. खंडेलवाल के अनुसार बायोप्सी रिपोर्ट आने के बाद उन्हें फॉलोअप करना होगा। उन्होंने कहा कि हम अन्य प्रतीक्षारत एचपीवी उम्मीदवारों के लिए भी यही प्रक्रिया करने की उम्मीद कर रहे हैं