ओंकार समाचार
कोलकता, 4 मई। महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के उद्देश्य से मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की ओर से शुक्रवार को सोसायटी सभागार में निशुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज कैंप का आयोजन किया गया।
मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के कैम्प को ऑर्डिनेटर अजय दिवाकर ने बताया कि यह शिविर मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के महासचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित किया गया। दिवाकर ने बताया कि एशियाटिक सोसाइटी ऑफ़ कैंसर एवं ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट एवं ओंकार ग्रुप के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 60 महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीन निशुल्क दिया गया।
शिविर में मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कोलकाता के प्रधान सचिव प्रहलाद राय गोयनका, कार्यकारी सदस्य अशोक पुरोहित, श्रीमती संगीता अग्रवाल, सहायक महा प्रबंधक प्रदीप कुमार शर्मा व अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।
मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी ने महिलाओं को कैंसर से बचाने के लिए 9 से 18 आयुवर्ग की महिलाओं को वैक्सीन देने का अभियान शुरू किया है। इस उम्र में वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद सर्वाइकल कैंसर का खतरा नगण्य हो जाता है।