ओंकार समाचार

कोलकाता, 19 जुलाई। एक सदी से भी अधिक समय से स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में सेवा रत कोलकाता की समाजसेवी संस्‍था मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी ने कांवडि़यों की सेवा के लिए सावन मास के हर शनिवार, रविवार एवं सोमवार को नीमतल्‍ला घाट स्‍ट्रीट में प्राथमिक चिकित्‍सा शिविर लगाने का निर्णय किया है।

मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के प्रधान महासचिव प्रह्लाद रॉय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित यह शिविर सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। शिविर में कांवडि़यों के निशुल्‍क प्राथमिक उपचार एवं आवश्‍यक दवाओं की व्‍यवस्‍था की गई हे।

कैम्‍प कोऑर्डिनेटर अजय दिवाकर ने बताया कि शिविर में कांवडि़यों की सेवा के लिए एक चिकित्‍सक, दो चिकित्‍सा सहायकों एवं एक सहायक की नियुक्ति की गई है। शनिवार 19 जुलाई को शिविर में लगभग 200 कांवडि़यों को प्राथमिक चिकित्‍सा उपलब्‍ध करवाई गई।