
रांची, 21 मई । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा की ओर से रांची में दो स्थानों पर प्याऊ के तहत ठंडे पानी की मशीन की व्यवस्था की गई। प्याऊ लगाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को गर्मी में राहत देने और उन्हें शुद्ध, स्वच्छ और ठंडा पानी उपलब्ध कराना है।
संगठन की ओर से पहला प्याऊ एलईबीबी हाई स्कूल में लगाया गया जिसका उद्घाटन उषा अग्रवाल ने किया गया, जबकि दूसरा प्याऊ हिंदपीढी स्थित फर्स्ट स्ट्रीट के राजकीय कृत मध्य विद्यालय में लगाया गया। इसका उद्घाटन सुनीता सरावगी और सुनील सरावगी ने किया।
बच्चाें ने गीत गाकर किया स्वागत
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सुंदर भजन और गीत गाकर एवं शाखा अध्यक्ष मधु सर्राफ को और सुनीता सरावगी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
मौके पर स्कूल के प्राचार्य ने इस नेक कार्य के लिए सभी महिला सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्थाई प्याऊ लगने से सभी को शुद्ध जल हमेशा मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और जल है तो कल है। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष मधु सर्राफ, निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गीता डालमिया, अंशु नेवटिया, नैना मोर, प्रांतीय उपाध्यक्ष अलका सरावगी, उर्मिला पाड़िया, बिना मोदी, कुसुम पटवारी, सरिता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, मंजू तुलस्यान, रीना सुरेखा, सहित अन्य सदस्यों की महती भूमिका रही।