जैसलमेर, 20 जनवरी। विश्व के पर्यटन मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना चुकी स्वर्ण नगरी जैसलमेर में बाइस से चौबीस फरवरी तक आयोजित होने वाले मरू महोत्सव की थीम ’’बैक टू द डेजर्ट’’ रखी गई है।
जैसलमेर जिला कलेक्टर सभागार में मरू महोत्सव के कार्यक्रमों का निर्धारण करने के लिए आयोजित हुई बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि मरू महोत्सव जो कि एक विश्वप्रसिद्ध महोत्सव के रूप में स्थापित हो चुका है को सभी जैसलमेर वासियों के सहयोग से ही सफलतापूर्वक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मरू महोत्सव में यहां के स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देना एवं मरू भूमि की लोक संस्कृति को जीवंत रखना प्रशासन की प्राथमिकता है।सहायक निदेशक पर्यटन कृष्ण कुमार पूनिया ने बताया कि 22 से 24 फरवरी तक आयोजित होने वाले मरू महोत्सव की शुरूआत लक्ष्मीनाथ मंदिर में शोभायात्रा के साथ होगी। साथ ही तीन दिन चलने वाले इस महोत्सव में फूड एंड क्राफ्ट बाजार, काईट शो,हॉट एयर बैलून, जोर्बिंग बॉल,क्वेड बाइकिंग,डाइन विथ जैसलमेर,सॉन्गस ऑफ द सैंड,आइकन्स ऑफ जैसलमेर,कालबेलिया डांस सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान बैठक में मौजूद गणमान्य नागरिकों,होटल व्यवसायियों, पर्यटन व्यवसायियों,कलाकारों ने विभिन्न सुझाव दिए, जिस पर जिला कलेक्टर सिंह ने सहायक निदेशक पर्यटन को सुझावों के सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।