
पूर्वी सिंहभूम, 9 अगस्त । टाटानगर रेल मंडल और उससे होकर गुजरने वाले मार्गों पर बड़ी संख्या में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने बताया कि इस अवधि में कई ट्रेनों को रद्द किया जाएगा, कुछ का मार्ग बदला जाएगा और कुछ को शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा। इसका असर टाटानगर आने-जाने वाले हजारों यात्रियों पर पड़ेगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि करें।
मार्ग परिवर्तन (डायवर्जन)
टाटानगर से गुजरने वाली या यहां आने-जाने वाली कई मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें वैकल्पिक मार्ग से चलेंगी। इनमें 15630 (सिलचर–तांबरम) एक्सप्रेस, 13287 (दुर्ग–आरा साउथ बिहार) एक्सप्रेस, 22805 (भुवनेश्वर–आनंद विहार) साप्ताहिक एक्सप्रेस, 18104 (अमृतसर–टाटा) एक्सप्रेस, 18427 (पुरी–आनंद विहार) एक्सप्रेस, 12802 (नई दिल्ली–पुरी) एक्सप्रेस, 12801 (पुरी–नई दिल्ली) पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 12152 (शालिमार–लोकमान्य तिलक) एक्सप्रेस, 12151 (लोकमान्य तिलक–शालिमार) एक्सप्रेस, 22843 (बिलासपुर–पटना) एक्सप्रेस, 22891 (हावड़ा–रांची) इंटरसिटी एक्सप्रेस और 20817 (भुवनेश्वर–नई दिल्ली) राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं।
ये है रद्द ट्रेन
टाटानगर आने-जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन इस अवधि में पूरी तरह रद्द रहेगा। इनमें 20894 (पटना–टाटा) वंदे भारत एक्सप्रेस, 28181 (टाटा–कटिहार) एक्सप्रेस, 28182 (कटिहार–टाटा) एक्सप्रेस, 18183 (टाटा–आरा) एक्सप्रेस, 20893 (टाटा–पटना) वंदे भारत एक्सप्रेस, 18116/18115 (चक्रधरपुर–गोमो) मेमू, 68023/68024 (झाड़ग्राम–पुरुलिया) मेमू, 68035 (टाटा–हटिया) मेमू, 68055/68056 (आसनसोल–टाटा) मेमू, 13301/13302 (धनबाद–टाटा) एक्सप्रेस, 68086 (बरकाकाना–टाटा) मेमू, 20898 (रांची–हावड़ा) वंदे भारत एक्सप्रेस और 18175 (हटिया–झारसुगुड़ा) मेमू शामिल हैं।
शॉर्ट-टर्मिनेशन और शॉर्ट-ओरिजिनेशन
कुछ ट्रेनों को उनके तय गंतव्य तक नहीं चलाया जाएगा या उनका संचालन बीच के किसी स्टेशन से शुरू किया जाएगा। जैसे 18184 (बक्सर–टाटा) एक्सप्रेस ईस्टर्न रेलवे क्षेत्र में शॉर्ट-टर्मिनेट होगी। 68055/68056 (आसनसोल–टाटा) मेमू और 18011/18012 (हावड़ा–चक्रधरपुर) एक्सप्रेस का परिचालन के एडीआरए
से शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एनटीएस ऐप, रेलवे हेल्पलाइन या आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी ट्रेनों की नवीनतम स्थिति की जांच कर लें, ताकि आखिरी समय में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।