हावड़ा, 01 दिसंबर । स्ट्रैंड रोड पर फूल मार्केट के पास एक दुकान में रविवार दोपहर आग लगने से कई दुकानें जलकर ख़ाक हो गई।

सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर एक बजे हावड़ा फ्लावर मार्केट के पास पान, बीड़ी की  एक दुकान में आग लग गयी। घना इलाका होने के कारण आग आसपास की कुछ दुकानों तक फैल गई और दुकानें जलकर राख हो गईं। देखते ही देखते इलाका धुएं से ढक गया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई।

सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। स्थानीय लोग दमकलकर्मियों के साथ आग बुझाने में जुट गये और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग किस कारण लगी यह स्पष्ट नहीं है। अग्निशमन अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार को बिधाननगर रेलवे लाइन के पास एक बस्ती में आग लग गई थी जिसमें 10 से 12 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। जबकि कई घर क्षतिग्रस्त हो गये। दमकल की छह गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे पहले ईएम बाइपास के किनारे कालिकापुर की एक बस्ती में आग लग गई थी। उस घटना में चार झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।