
नवादा, 14 मई । बिहार के नवादा जिले के रूपौ थाना अंतर्गत पाण्डेयगंगौट गांव निवासी अशोक राम के पुत्र व भारतीय सेना के जवान मनीष कुमार ड्यूटी के दौरान बुधवार को शहीद हो गए। वे लगभग 22 वर्ष के थे। उनके निधन की दुःखद खबर के बाद उनके गांव एवं प्रखण्ड में गहरा शोक है। शहीद जवान मनीष कुमार के पिता अशोक राम,माता सुशीला देवी,पत्नी सहित अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि उन्हें अपने बेटे पर गर्व भी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक मनीष कुमार जम्मू कश्मीर के कारगिल में पदस्थापित थे एवं ड्यूटी के दौरान ही बुधवार को उनकी मौत हो गई। फिलहाल उनके निधन के ठोस कारणों का पता नही चल पा रहा है। घटना की सूचना ड्यूटी स्थल से मृतक के घरवालों को फोन के माध्यम से प्राप्त हुई,जिसके बाद इलाके में सूचना मिलते ही माहाैल गमगीन हाे गया।
दाे बड़े भाई भी है देश की सेवा में
ग्रामीणों के अनुसार शहीद मनीष चार भाई हैं,जिसमें इनके अलावे बड़े भाई पिंटू कुमार गया में , मंझले भाई राजीव कुमार उत्तराखंड में सेना में ही तैनात हैं। शहीद मनीष की शादी 06 मार्च को नवादा के धुर्रहार,सिसवां में हुई थी।
मुखिया दीपक कुमार ने कहा कि शहीद जवान मनीष कुमार काफी मिलनसार एवं हँसमुख स्वभाव का व्यक्ति था। उसके शहादत पर हम सभी को गर्व है।
ग्रामीणाें से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल जवान के पार्थिव शरीर को वहां पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शहीद जवान मनीष कुमार का पार्थिवशरीर गुरूवार को गांव आने की सम्भावना है।