नई दिल्ली, 02 जनवरी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मणिपुर हिंसा के दो अंतर-संबंधित मामलों में पांच आरोपितों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कामरूप (एम), गुवाहाटी, असम की अदालत में दो अलग-अलग आरोप पत्र दायर किए हैं।
मौजूदा समय में सीबीआई मणिपुर हिंसा पर कई मामलों की जांच कर रही है। राज्य सरकार के रेफरल और केंद्र सरकार की आधिकारिक अधिसूचना के बाद एजेंसी ने मामले को अपने हाथ में लिया है।
पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले कुकी आदिवासी समुदाय और घाटी में रहने वाले मैतेई के बीच विभाजन को लेकर मणिपुर में जातीय झड़पें मुख्य रूप से तनाव का कारण रही हैं। मणिपुर के माहौल के कारण और निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए मणिपुर से संबंधित 27 सीबीआई मामलों को गौहाटी उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में स्थानांतरित करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आरोपपत्र गुवाहाटी में दायर किए गए थे।