ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट ने उठाया भोजन का जिम्मा
ओंकार समाचार
कोलकाता 11 दिसंबर। मंगलम फाउंडेशन की ओर से बारासात में पायोनियर पार्क के निकट महिला वृद्धाश्रम की शुरूआत समारोह पूर्वक की गई ।
वृद्धाश्रम का उद्घाटन जाने माने समाज सेवी एवं उद्यमी, ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन प्रह्लाद राय गोयनका ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर गोयनका ने मंगलम चैरिटेबल फाउंडेशन की इस पहल को सराहनीय बताते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आश्रम में रहने वाली माताओं के एक साल के लिए भोजन की व्यवस्था ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से की जाएगी।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मंगलम फाउंडेशन के चेयरमैन गौतम बर्मन ने की । इस अवसर पर उन्होने कहा कि वृद्ध एवं असहाय माताओं के लिए एक घर बनाना उनका सपना था जो आज पूरा हुआ है।
उन्होंने बताया कि इस आश्रम में फिलहाल 25 महिलाओं के रहने की व्यवस्था की गई है। यहां माताओं के भोजन और आवास के साथ ही पुस्तकालय, योग और ध्यान केंद्र की व्यवस्था भी की गई है।
माताओं के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उनके स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच की जाएगी। साल में एक बार तीर्थाटन भी कराया जाएगा।
कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता देवशंकर हलदार, देवदूत घोष और उत्तर चौबीस परगना जिला परिषद के चेयरमैन एवं विधायक, नारायण गोस्वामी ने असहाय वृद्ध महिलाओं के आश्रम की व्यवस्था किए जाने की सराहना की।
कार्यक्रम में बारासात नगरपालिका के चेयरमैन अश्विनी मुखर्जी, लॉयंस क्लब कलकत्ता महानगर के राजेंद्र चूड़ीवाल तथा अन्य सदस्य और कई पार्षद शामिल थे।