कूचबिहार, 31 मार्च। लोकसभा चुनाव के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार अप्रैल को कूचबिहार आ रहे हैं। कूचबिहार रास मेला मैदान में प्रधानमंत्री एक जनसभा संबोधित करेंगे। इस सभा को लेकर जिला नेतृत्व ने तैयारी शुरू कर दी है।
भाजपा पश्चिम बंगाल के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे, कूचबिहार भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक सुकुमार राय, विधायक निखिल रंजन डे सहित अन्य नेताओं ने रविवार को कूचबिहार रास मेला मैदान का जायजा लिया।इस मौके पर कूचबिहार भाजपा जिलाध्यक्ष तथा विधायक सुकुमार राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार अप्रैल को कूचबिहार में भाजपा उम्मीदवार निशीथ प्रमाणिक के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
भाजपा ने पहले ही राज्य में पार्टी के 40 के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। उस लिस्ट में पहला नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है। उत्तर बंगाल की सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान मई में समाप्त हो जायेगा। उत्तर बंगाल के कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी की निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा।