मुर्शिदाबाद, 08 अक्टूबर। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा थाना अंतर्गत आंदीरन हलदार पाड़ा गांव मंगलवार देर रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सात वर्षीय बेटे का गला काटकर हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान संजीत हलदार (40), मौसुमी हलदार (28) और उनके सात वर्षीय बेटे रेहान हलदार के रूप में हुई है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कलह के कारण यह दर्दनाक घटना हुई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार रात संजीत हलदार ने अपने कमरे में लकड़ी काटने वाले आरे से पत्नी और बेटे का गला रेत दिया, और फिर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बुधवार सुबह जब संजीत की मां बाथरूम जाने के लिए उठीं, तो उन्होंने खिड़की से देखा कि उनका बेटा फंदे से लटक रहा है। उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसी आकर दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। अंदर का दृश्य देखकर सब स्तब्ध रह गए। संजीत की पत्नी और बेटे के शव रक्तरंजित हालत में पड़े थे।
फौरन बेलडांगा थाने को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस नृशंस घटना के पीछे कोई और कारण तो नहीं है।
घटना के बाद से संजीत की मां फूट-फूटकर रो रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरी बहू ठीक नहीं थी। उसी की वजह से यह सब हुआ। एक बार वह घर छोड़कर चली गई थी, फिर वापस आई।
संजीत की बहन शिवानी मंडल ने बताया कि मेरा भाई अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था। वह हमेशा कहता था कि कोई मेरी बीवी को कुछ मत कहना।
पड़ोसी मंगल हलदार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था, लेकिन वजह हमें नहीं पता थी। पूजा के समय भी दोनों साथ में कपड़े खरीदने गए थे। संजीत राजमिस्त्री का काम करता था और कोई नशा नहीं करता था।
बेलडांगा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
