कोलकाता, 20 जनवरी । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगा नदी कटाव की समस्या को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुर्शिदाबाद जिले में 400 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की। सोमवार को मुर्शिदाबाद के लालबाग स्थित नवाब बहादुर इंस्टीट्यूशन में आयोजित प्रशासनिक सेवा कार्यक्रम में उन्होंने यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा कटाव से हर साल मुर्शिदाबाद के लोग प्रभावित होते हैं। कई घर पानी में बह जाते हैं। यह लंबे समय से चल रही समस्या है। राज्य सरकार ने कई बार केंद्र से फंड की मांग की, लेकिन हर बार बंगाल को नजरअंदाज किया गया। बाढ़ और कटाव के समय कोई मदद नहीं करता। इसलिए, अब राज्य सरकार खुद इस काम को करेगी। गंगा कटाव रोकने के लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

ममता बनर्जी ने 2023 में मनरेगा फंड को लेकर तृणमूल नेताओं के दिल्ली प्रदर्शन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब हमारे प्रतिनिधि केंद्र सरकार से मिलने गए, तो केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मिलने का समय देने के बाद भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया। हमारे नेताओं को पुलिस ने जबरन बाहर निकाला, लेकिन इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।