कोलकाता, 12 मार्च । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि सीएए में जिन नियमों को अधिसूचित किया गया है उनमें कोई स्पष्टता नहीं है। उन्होंने सीएए नियमों की कानूनी वैधता पर संदेह जताया।
उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बनर्जी ने लोगों से कानून के तहत नागरिकता के लिए आवेदन करने से पहले कई बार सोचने का आग्रह किया। उन्होंने दावा किया कि यह नागरिकों के मौजूदा अधिकारों को छीनने का खेल है और इसका सीधा संबंध देश में राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) को लागू करने से है।
मुख्यमंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि सीएए असंवैधानिक और भेदभावपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस कानून की संवैधानिकता स्पष्ट नहीं है इसलिए लोग नागरिकता के लिए आवेदन ना करें।