
कोलकाता, 30 अगस्त । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के पटना समापन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। पार्टी की ओर से बहरामपुर से सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान तथा ललितेश त्रिपाठी को प्रतिनिधित्व के लिए भेजा जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने व्यक्तिगत रूप से ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को पटना आने का न्योता दिया था और समापन के बाद होने वाले डिनर कार्यक्रम में भी आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम में दूरी बनाने का फैसला किया है।
राहुल गांधी की 16 दिन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और एक सितंबर को बिहार की राजधानी पटना में समाप्त होगी। शुरुआत में इसका समापन गांधी मैदान में एक बड़ी जनसभा से होना था, लेकिन अब इसे पदयात्रा के रूप में पूरा किया जाएगा।
इस यात्रा ने अब तक 1300 किलोमीटर की दूरी तय की है और 23 जिलों से गुजरते हुए राज्य के राजनीतिक माहौल को गरमाया है। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस इसे बड़ा राजनीतिक संदेश देने का मंच मान रही है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का इसमें शामिल न होना विपक्षी गठबंधन की आंतरिक समीकरणों पर कई सवाल खड़े कर रहा है।—————