कोलकाता, 10 अप्रैल । विवादित वक्फ (संशोधन) कानून को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। गुरुवार को कोलकाता में मौलाली से रामलीला मैदान तक अल्पसंख्यक समाज की ओर से एक विरोध रैली निकाली गई। इसी दौरान राज्य के पुस्तकालय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस विधायक सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यालय से फोन आया था और उन्हें आश्वस्त किया गया है कि नया वक्फ कानून राज्य में लागू नहीं होने दिया जाएगा।

सिद्दीकुल्ला चौधरी ने रैली के बाद अल्पसंख्यक समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने खुद पहल करते हुए उन्हें फोन कर भरोसा दिया है कि इस कानून को लेकर उनकी चिंताओं को गंभीरता से लिया जाएगा और इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा।

पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ सिद्दीकुल्ला चौधरी लगातार मुखर रहे हैं। उन्होंने राज्यभर में कई विरोध कार्यक्रम आयोजित किए हैं। हाल ही में मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर में संशोधित वक्फ कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान तनाव फैल गया था, जहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी। उस समय सिद्दीकुल्ला ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ऐसी कोई स्थिति नहीं बनी थी कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़े।

गुरुवार के विरोध मार्च के बाद सिद्दीकुल्ला ने अल्पसंख्यक समुदाय से संयम बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के उकसावे में न आएं और शांतिपूर्वक अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहें।