कोलकाता, 3 मार्च । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जादवपुर विश्वविद्यालय में झड़प और अशांति एक दिखावा है।

मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी भाजपा को रोकने के लिए माकपा को बढ़ावा दे रही हैं।

उन्होंने कहा कि अब पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों पर झड़प और अशांति होगी। पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा रोक दिए जाने के बाद बांग्लादेश के हालात देखकर राज्य के हिंदुओं को एहसास हो गया है कि आने वाले दिनों में बांग्लादेश पार्ट 2 उनका इंतजार कर रहा है। मुख्यमंत्री यह समझ गयी हैं। इसलिए, हिंदू वोट विभाजित करने की जुगत में लगी हैं, क्योंकि अगर भाजपा को सभी हिंदू वोट मिल जाएं तो भाजपा सरकार में आ जाएगी। इसीलिए माकपा को शह दिया जा रहा है।

सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगाल की जनता समझ चुकी है कि माकपा को वोट देने का मतलब तृणमूल कांग्रेस की मदद करना है।