कोलकाता, 28 मई । कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर सरकारी मशीनरी और पुलिस का दुरुपयोग कर रोड शो को बाधित करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कदम उठाने की मांग की है।
पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी एवं पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार सुबह दो वीडियो एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए आरोप लगाया, ” कोलकाता पुलिस काम पर लग गई है। मकसद कुछ और नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम बाधित करना है।”
इससे महज कुछ घंटे पहले आधी रात बाद मालवीय ने एक्स पर एक और पोस्ट करते हुए यह आरोप लगाया था कि “आधी रात के बाद, ममता बनर्जी के निर्देश के तहत, कोलकाता पुलिस, प्रधानमंत्री के रोड शो (28 मई की शाम को होने वाले) के मार्ग के विभिन्न बिंदुओं पर बनाए गए स्टेज हटा रही है।
मालवीय ने कहा, “यह राज्य मशीनरी के खुलेआम दुरुपयोग के अलावा और कुछ नहीं है। चुनाव आयोग को आगे आना होगा और समान अवसर सुनिश्चित करना होगा।”