कोलकाता, 16 अगस्त। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को पारसी नववर्ष (नवरोज़) के अवसर पर पारसी समुदाय को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने अपने एक्स पोस्ट में पश्चिम बंगाल और पारसी संबंधों का उल्लेख करते हुए लिखा, “पारसी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! नवरोज़ मुबारक!

बंगाल का महान पारसी समुदाय के साथ गहरा नाता रहा है। बंगाल के महानतम लोगों में से एक स्वामी विवेकानंद और पारसियों के महानतम लोगों में से एक जमशेदजी टाटा के बीच के संबंध ने भारत में औद्योगिक और वैज्ञानिक प्रगति की लहरें ला दीं। ऐसे संबंध आज भी कायम हैं।

पारसी भाइयों और बहनों को आने वाले एक शानदार वर्ष की शुभकामनाएं।”