
कोलकाता, 16 अप्रैल। वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में फैली अशांति के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को हंगामा कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों को नए सिरे से भड़काया है। उन्होंने दिल्ली में जाकर ऐसे ही आंदोलन करने को कहा है। कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में इमाम और मुअज्जिनों के सम्मेलन में उन्होंने कहा, “यहां मैं हूं, आप शांत रहें। बी कूल एंड पीसफुल।” मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कानून केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने बनाया है, इसलिए विरोध अगर करना है तो उसे दिल्ली तक ले जाना होगा।
ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया कि यह सम्मेलन पहले से तय था और इसे ईद के बाद ‘ईद मिलन’ कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया था। पहले सात अप्रैल को आयोजन प्रस्तावित था, लेकिन हालात के चलते यह टल गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सम्मेलन में आमंत्रित थीं, राज्य सरकार ने यह आयोजन नहीं किया।
सम्मेलन में मौजूद मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत भी थे। ममता ने जानकारी दी कि राज्य में वर्तमान में 40 हजार 489 इमाम और लगभग 28 हजार मुअज्जिन हैं। उन्होंने मंच से हाथ जोड़कर अपील की कि कोई अशांति फैलाने की कोशिश करे तो उसे रोकें और धार्मिक स्थानों से शांति की अपील करें।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि वक्फ संशोधन कानून को राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “अगर आंदोलन करना है तो दिल्ली जाइए। ट्रेन से जाइए, प्लेन से जाइए। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलने का समय लीजिए। मैदान में जाइए। सड़क पर रहिए।” ममता ने यह भी आश्वस्त किया कि ऐसे किसी भी आंदोलन में तृणमूल कांग्रेस के सांसद साथ खड़े रहेंगे।