पूर्व मेदिनीपुर, 27 जुलाई । राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषा आंदोलन के आह्वान पर कटाक्ष करते हुए शुभेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी रोहिंग्याओं की बुआ (रोहिंग्याओं की पीसी) हैं।

रविवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एक और ‘भाषा आंदोलन’ के आह्वान पर शुवेंदु अधिकारी ने कहा, “…यह एसआईआर को रोकने का एक नाटक मात्र है। ममता बनर्जी रोहिंग्याओं की बुआ हैं। वह बांग्लादेशी मुसलमानों की रक्षक हैं। उनके वोट बैंक का एक बड़ा हिस्सा घुसपैठिए, बांग्लादेशी और रोहिंग्या हैं।