कोलकाता, 22 जनवरी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलीपुरद्वार में आयोजित प्रशासनिक बैठक में बक्सर जंगल में लगे एक विवादित नोटिस पर नाराजगी जाहिर की। इस नोटिस में लिखा गया था, “घुसपैठियों को गोली मार दी जाएगी।” ममता बनर्जी ने इसे “अनहेल्दी लाइन” करार दिया और एयरफोर्स की कड़ी आलोचना की।
बक्सर जंगल में भारतीय वायुसेना ने एक नोटिस बोर्ड लगाया है, जिसमें “घुसपैठियों को गोली मार दी जाएगी” लिखा है। ममता बनर्जी ने इस पर सख्त आपत्ति जताते हुए सवाल किया कि बिना जिला प्रशासन, पुलिस और वन विभाग से चर्चा किए एयरफोर्स इस तरह का नोटिस कैसे जारी कर सकती है। उन्होंने कहा, “यह लाइन बेहद अनहेल्दी है। ऐसे नोटिस की इजाजत नहीं दी जा सकती।”
मुख्यमंत्री ने एयरफोर्स को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह जानबूझकर किया गया है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि यह हरकत सरकार की सहमति के बिना की गई है और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
ममता बनर्जी ने बक्सर इलाके में होम स्टे, रिसॉर्ट और होटलों को लेकर चल रहे विवाद पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि यह हर व्यक्ति का अधिकार है कि वह अपने घर में होम स्टे चलाए। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने होम स्टे बंद करने के आदेशों पर नाराजगी जताई और लोगों को अदालत में जाकर अपना पक्ष रखने की सलाह दी।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जंगल सफारी के नाम पर पर्यटकों से अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जा सकता। इसके अलावा, अगर जंगल काटकर कहीं निर्माण कार्य किया जाता है, तो इसकी मंजूरी देने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।